Sunday , January 12 2025
Home / खेल जगत / ODI World Cup 2023: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है भारत-पाक का मुकाबला..

ODI World Cup 2023: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है भारत-पाक का मुकाबला..

एशिया कप 2023 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बहस जारी है। जहां अभी तक एशिया कप कहां खेला जाएगा इसका फैसला नहीं लिया गया है। तो वहीं, आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का भारत में इस साल होना कंफर्म है।

This image has an empty alt attribute; its file name is op-11-1024x576.jpg

हाल ही में विश्व कप को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप का मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अहमदाबाद के वेन्यू पर मुहर लगा सकता है। हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।

दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे विश्व कप के मुकाबले की मेजबानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को सौंपने का विचार कर रहा है। देश के सबसे बड़े स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता करीब 1 लाख है और बीसीसीआई आईपीएल के बाद जल्द ही विश्व कप का शेड्यूल का ऐलान कर सकता है।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के दो मैच खेले जा सकते है, जबकि पाकिस्तान ज्यादातर मैच चेन्नऊ और बेंगलुरू में खेलेगा। बता दें कि विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से शुरू हो सकता है। जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मैच नवंबर में खेला जाएगा। इस महामुकाबले टूर्नामेंट के लिए 12 वेन्यू शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं जिनमें नागपुर, बेंगलुरु, त्रिवेंद्रम, मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, राजकोट, इंदौर, बेंगलुरु और धर्मशाला शामिल है।

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी वनडे मैच विश्व कप साल 2019 में खेला गया था। इस दौरान भारत ने मुकाबले में डकवर्थ लुइस नियम से 89 रनों से जीत दर्ज की थी। मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 336 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान 40 ओवरों में 212 रन ही बना पाए थे। उन्हें बारिश की वजह से 302 रनों का लक्ष्य दिया गया थाय़ भारत के लिए रोहित शर्मा ने 140 रनों की शतकीय पारी खेली थी।