एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली
भारतीय शेयर बाजार के लिए पिछला हफ्ता मिला-जुला रहा। इस दौरान बाजार मूल्यांकन के हिसाब से टॉप 10 में चार कंपनियों के मूल्यांकन में संयुक्त रूप से 56,006.15 करोड़ रुपये की गिरावट हुई है। इसमें सबसे अधिक नुकसान एचडीएफसी ग्रुप को हुआ है।
पिछले हफ्ते बीएसई का मुख्य सूचकांक सेंसक्स 58.15 या 0.09 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 61,054. 29 अंक पर बंद हुआ था। बता दें, MSCI की ओर से बिकवाली की आशंका चलते शुक्रवार के सत्र में एचडीएफसी लिमिटेड का शेयर 5.63 प्रतिशत और एचडीएफसी बैंक का शेयर 5.90 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ था।
HDFC के साथ इन शेयरों में हुआ नुकसान
एचडीएफसी बैंक
का बाजार मूल्यांकन 34,547.61 करोड़ रुपये घटकर 9,07,505.07 करोड़ रुपये, एचडीएफसी लिमिटेड का बाजार मूल्यांकन 13,584.90 करोड़ रुपये घटकर 4,95,541.41 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 6,356.46 करोड़ रुपये घटकर 4,39,153.22 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,517.18 करोड़ रुपये घटकर 5,14,370.01 करोड़ रुपये रह गया।