Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगो के लिए राहत पैकेज का जल्द ऐलान

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगो के लिए राहत पैकेज का जल्द ऐलान

नई दिल्ली 02 मई।सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गड़करी ने कहा कि केंद्र सरकार जल्दी ही एम एस एम ई क्षेत्र के लिए राहत पैकेज की घोषणा कर सकती है।

श्री गड़करी ने आज यहां कहा कि राहत पैकेज की सिफारिश मंत्रालय और प्रधानमंत्री को भेज दी गई है।उन्होंने कहा कि सभी संबंधित पक्षों को लोगों का जीवन और आजीविका सुनिश्चित करते हुए कोरोना महामारी के संकट से उभरने के प्रयास करने चाहिए।

विश्वव्यापी आर्थिक संकट का उल्लेख करते हुए श्री गड़करी ने कहा कि भारतीय उद्योगों के लिए यह शानदार मौका है और वे अपने कारोबार को नई ऊंचाईयों तक पहुंचा सकते हैं।