Sunday , May 19 2024
Home / बाजार / एचडीएफसी ने निवेशकों को 44 रुपये का डिविडेंड देने का किया फैसला…

एचडीएफसी ने निवेशकों को 44 रुपये का डिविडेंड देने का किया फैसला…

हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) ने गुरुवार को तिमाही नतीजों का ऐलान किया। कंपनी ने तिमाही नतीजों के साथ ही डिविडेंड देने का ऐलान किया था। कंपनी एक शेयर पर 2200 प्रतिशत का डिविडेंड देने का फैसला किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी गई है। इसी हफ्ते रिकॉर्ड डेट शेयर बाजारों को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 2200 प्रतिशत का डिविडेंड दिया जाएगा। यानी निवेशकों को हर शेयर 44 रुपये का फायदा होगा। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 16 मई 2023 तय की गई है। यानी जिस किसी निवेशक का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में इस दिन रहेगा उसे ही डिविडेंड का लाभ मिलेगा।  बता दें, कंपनी 1 जून 2023 या उसके बाद डिविडेंड का भुगतान निवेशकों को करेगी।
शुक्रवार को एनएसई में कंपनी 0.89 प्रतिशत की तेजी के साथ 1667.95 रुपये के लेवल पर पहुंच कर बंद हुआ था। इस साल अबतक एचडीएफसी के शेयरों की कीमतों में 2.41 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। पिछले 6 महीने में इस स्टॉक की कीमतों में 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी का 52 वीक हाई 1734.45 रुपये और 52 वीक लो 1271.60 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।