Thursday , September 18 2025

बजाज आलियांज के कैशलेस ट्रीटमेंट रोक विवाद में जनरल इंश्योरेंस ने ली एंट्री

बीमा कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाली शीर्ष संस्था जनरल इंश्योरेंस काउंसिल ने बजाज आलियांज और केयर हेल्थ इंश्योरेंस के खिलाफ AHPI के कदम की आलोचना की और इसे अचानक और एकतरफा कार्रवाई बताया जिससे नागरिकों में व्यापक भ्रम और चिंता पैदा हो गई है।

बजाज आलियांज के कैशलेस ट्रीटमेंट रोक विवाद में जनरल इंश्योरेंस काउंसिल ने ली एंट्री

एसोसिएशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स इंडिया द्वारा उत्तर भारत में अपने सदस्य अस्पतालों को बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस और केयर हेल्थ इंश्योरेंस के पॉलिसीधारकों के लिए कैशलेस सुविधाएं प्रदान करना बंद करने की सलाह दी। इसके बाद खबर उड़ी की 1 सितंबर से कैशलेस इलाज बंद हो जाएगा। इस मुद्दे को सुलझाने के लिए इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया भी कूद पड़ी है। IRDAI के बाद अब इस मुद्दे पर जनरल इंश्योरेंस काउंसिल की भी एंट्री हो चुकी है।

जनरल इंश्योरेंस काउंसिल ने मंगलवार को कहा कि AHPI की ओर से इस “अचानक एकतरफा कार्रवाई” ने नागरिकों के बीच अनावश्यक भ्रम और चिंताएं पैदा की हैं, जिससे स्वास्थ्य बीमा पारिस्थितिकी तंत्र में विश्वास प्रभावित हुआ है। यह कार्रवाई मनमानी थी, इसमें स्पष्टता या कार्रवाई योग्य विवरण का अभाव था।