अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कर्ज संकट के बीच जी-7 एशिया दौरे को रद्द कर दिया है। व्हाइट हाउस ने बताया कि जो बाइडन पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे। हालांकि, जो बाइडन के इस फैसले को लेकर अब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने सवाल उठाए हैं।

ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने उठाए सवाल
ऑस्ट्रेलिया के एक प्रतिष्ठित अखबार ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का निर्णय ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज के लिए व्यक्तिगत रूप से निराशाजनक है, जो अपने ही देश में तीन प्रभावशाली विश्व नेताओं की मेजबानी करने के अवसर की आशा कर रहे थे।
‘अव्यवस्था को देखकर खुश होंगे शी चिनफिंग’
लेख में कहा गया है कि चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग को शिखर सम्मेलन के आसपास की अव्यवस्था को देखकर खुशी होगी। हालांकि, बाइडन ने पिछले सप्ताह संकेत दिया था कि उन्हें आपातकालीन ऋण सीमा वार्ता के लिए अमेरिका में रहने की आवश्यकता हो सकती है। वाशिंगटन और कैनबरा का आधिकारिक रुख यह था कि यात्रा योजना के अनुसार आगे बढ़ेगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India