Sunday , January 12 2025
Home / देश-विदेश / कुआलालंपुर जाने वाली एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान में एक यात्री के सीने में दर्द की मिली शिकायत…

कुआलालंपुर जाने वाली एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान में एक यात्री के सीने में दर्द की मिली शिकायत…

कुआलालंपुर जाने वाली एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान में शुक्रवार को एक यात्री के सीने में दर्द की शिकायत मिली। जिसके बाद फ्लाइट को यहां रोकना पड़ा। इस घटना की जानकारी अधिकारियों ने दी।

बता दें कि करीब 280 यात्रियों को लेकर विमान जेद्दाह से जा रहा था।

अधिकारियों ने बताया कि मंजूरी मिलने के बाद जैसे ही विमान उतरा, यात्री को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।