भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 19 मई को 2000 रुपये के नोटों को बंद करने के फैसले का ऐलान किया। आम लोग 30 सितंबर, 2023 तक किसी भी बैंक शाखा में जा कर अपने खाते में 2000 रुपये के नोट जमा कर सकते हैं या अन्य कीमत वाले नोटों में बदल सकते हैं। आरबीआई के इस फैसले को लेकर आपके मन में कई सवाल होंगे। जैसे, क्या अब 2000 के नोट चलेंगे, 2000 के नोट एटीएम से निकल गए तो क्या होगा, क्या फिर बैंक में जा कर लाइन लगानी होगी? आपके इन सवालों के जवाब तलाशने के लिए हमने अर्थशास्त्री मनमोहन शर्मा, पूर्व बैंकिंग अधिकारी और वाइस ऑफ बैंकिंग संस्था के संस्थापक अश्वनी राणा और सिटी बैंक और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के सिंगापुर में रीजनल हेड रह चुके अरविंद सिंह से बात की।

CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India