
रायपुर, 31 मई।छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पिछले सप्ताह जलाशय में गिरे मोबाइल को ढूढ़ने के लिए चार हजार क्यूबिक से अधिक पानी बहाने के मामले में तीन अधिकारियों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि मोबाइल को ढूढ़ने के लिए चार हजार क्यूबिक से अधिक पानी बहाने खाद्य़ निरीक्षक, जल संसाधन विभाग के प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी(एसडीओ) और सब इंजीनियर पर प्रशासन ने कांकेर जिले के पखांजूर थाने में आज एफआईआर दर्ज करवाई है।इसके साथ ही राज्य शासन ने जल संसाधन विभाग के प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी(एसडीओ) को निलंबित कर दिया है।
इसे भी पढ़े-भूपेश तीन दिवसीय राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का कल करेंगे शुभारंभ
सूत्रों ने बताया कि जल संसाधन विभाग द्वारा कांकेर जिले के कापसी उपसंभाग में पदस्थ प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी आर.एल.धीवर को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण, तथा अपील) नियम, 1966 के प्रावधानों के तहत निलंबित कर दिया गया है।निलंबन अवधि में उन्हें मुख्यालय अधीक्षण अभियंता इन्द्रावती परियोजना मंडल, जगदलपुर में संबंद्ध किया गया है।
ज्ञातव्य हैं कि जल संसाधन विभाग के कांकेर जिले के परलकोट जलाशय के वेस्ट वियर से स्केल वॉय के बीच गत 21 मई से लगातार चार दिनों तक 4104 क्यूबिक मीटर पानी अनाधिकृत रूप से एक खाद्य निरीक्षक ने अपने महंगे मोबाइल को ढूढ़ने के लिए बहा दिया गया था।उसे पहले ही निलंबित किया जा चुका है,और उस पर 50 हजार से अधिक का जुर्माना भी किया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India