Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / कनाडा में ट्रेलर ट्रक और छोटी बस के बीच टक्‍कर में 15 मरे

कनाडा में ट्रेलर ट्रक और छोटी बस के बीच टक्‍कर में 15 मरे

ओटावा 16 जून।कनाडा में कल एक ट्रेलर ट्रक और छोटी बस के बीच टक्‍कर में कम से कम 15 लोग मारे गए और दस अन्‍य घायल हो गए।

    पुलिस के अनुसार बस में 25 लोग सवार थे जिनमें से ज्यादातर बुजुर्ग थे। यह दुर्घटना कनाडा में हाल की सबसे भयावह दुर्घटना बताई जा रही है।यह दुर्घटना मनीटोबा में कारबेरी शहर के पास दो प्रमुख सड़कों के जंक्शन पर हुई।

   पुलिस ने बताया कि दोनों गाड़ियों के चालक जीवित हैं। हालांकि उन्‍होंने इस बात से इंकार किया है कि दुर्घटना का जिम्मेदार कौन है। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक ट्वीट में मृतकों के परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।