Saturday , April 20 2024
Home / MainSlide / बोफोर्स तोप रिश्वत मामले में सुको में सीबीआई ने दायर की याचिका

बोफोर्स तोप रिश्वत मामले में सुको में सीबीआई ने दायर की याचिका

नई दिल्ली 02 फरवरी।केंद्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो(सीबीआई) ने महाधिवक्ता की राय को दरकिनार करते हुए आज बोफोर्स तोप रिश्‍वत मामले में उच्‍चतम न्‍यायालय में याचिका दायर कर दी।

सीबीआई ने दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय के वर्ष 2005 के आदेश को चुनौती देते हुए एक याचिका दायर की जिसमें बोफोर्स तोप रिश्‍वत मामले में अभियुक्‍तों के खिलाफ सभी आरोप खारिज कर दिये गये थे।

सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने उच्‍च न्‍यायालय के आदेश को चुनौती देने के सभी जरूरी सबूत और महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज न्‍यायालय के समक्ष पेश किए हैं।

उच्‍च न्‍यायालय के 31 मई, 2005 के फैसले में 64 करोड रूपये के रिश्‍वत मामले में यूरोप स्थित उद्योगपतियों हिन्‍दुजा ब्रदर्स सहित सभी अभियुक्‍तों को बरी कर दिया गया था।