
मुबंई 02 जुलाई।महाराष्ट्र में आज एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम के तहत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार ने उप-मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेन्द्र फणनवीस पहले से ही उप-मुख्यमंत्री के तौर पर काम कर रहे हैं।
श्री पवार के अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के छगन भुजबल, धनंजय मुंडे, दिलीप वालसे पाटिल, हसन मुशरीफ, अदिति तटकारे, संजय बनसोडे, धरमराव बाबा अतराम और अनिल पाटिल ने भी मंत्री पद की शपथ ली।
इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायकों के साथ हुई बैठक के बाद श्री पवार ने विपक्ष के नेता पद से इस्तीफा दे दिया।इस बैठक में अन्य नेताओं के साथ पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल भी शामिल हुए।
शपथ ग्रहण समारोह के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अजित पवार ने दावा किया कि अधिकतर विधायक उनके साथ है। उन्होंने कहा कि अब युवा नेतृत्व को आगे लाने का समय है।उन्होने कहा कि महाराष्ट्र के विकास के लिए और देश और मजबूत होना चाहिए और आगे जाना चाहिए। इसी माध्यम से हमने सबने मिल के ये निर्णय लिया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India