नई दिल्ली 18 अगस्त।भारत ने कहा है कि डोकलाम मुद्दे के समाधान के लिए चीन के साथ राजनयिक संपर्क जारी हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इस बात की पुष्टि की कि हाल में पैंगोंग झील के पास दोनों देशों की सेनाओं के बीच कुछ घटनाएं हुई हैं।उन्होने बताया कि डोकलाम मुद्दे पर कड़े रूख के बाद भारत ने आज लद्दाख के लेह में पीपुल्स लिब्ररेशन आर्मी द्वारा वास्तविक नियंत्रण रेखा के उल्लंघन के प्रयासों पर चीन को चेतावनी दी है।भारत ने कहा है कि इस तरह की घटनाओं से दोनों देशों में से किसी का भी हित नहीं होगा।
श्री कुमार ने कहा कि हर हाल में सीमा पर शांति रहनी चाहिए।डोकलाम मुद्दे पर भारत को जापान के समर्थन पर उन्होने कहा कि इस संबंध में वहां के राजदूत का साक्षात्कार खुद इसे स्पष्ट करता है।भारत ने कहा कि चीन ने इस वर्ष अब तक सतलुज और ब्रह्मपुत्र नदियों में जल प्रवाह से जुड़े आंकड़े साझा नहीं किये हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि चीन को हर साल 15 मई से 15 अक्टूबर तक समय-समय पर भारत के साथ जल प्रवाह संबंधी आंकड़े साझा करना है,लेकिन इस साल हमारे पास चीन से कोई डाटा नहीं है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India