Sunday , January 12 2025
Home / देश-विदेश / अगर आप भी Oppo Reno 10 5G Series पर लंबे समय से नजर बनाए हुए हैं तो ये नया अपडेट आपके लिए

अगर आप भी Oppo Reno 10 5G Series पर लंबे समय से नजर बनाए हुए हैं तो ये नया अपडेट आपके लिए

अगर आप भी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ओप्पो की अपकमिंग सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो ये नया अपडेट आपका दिल खुश कर सकता है। ओप्पो ने अपनी अपकमिंग Reno 10 5G सीरीज की लॉन्चिंग डेट को लेकर आधिकारिक जानकारियां दे दी हैं। भारतीय ग्राहकों के लिए Oppo Reno 10 5G Series में नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग 10 जुलाई को होने जा रही है।

किन खूबियों के साथ आ रहे हैं नए स्मार्टफोन?

Oppo Reno 10 5G Series में कंपनी तीन नए स्मार्टफोन OPPO Reno10 Pro+ 5G, OPPO Reno10 Pro 5G और OPPO Reno10 5G को लॉन्च करने जा रही है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले ही OPPO Reno10 Pro+ 5G और OPPO Reno10 Pro 5G को लेकर कुछ जानकारियां भी सामने आ चुकी हैं।

कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट की गई जानकारियों की मानें तो OPPO Reno10 Pro+ 5G को 64MP टेलीफोटो पोरट्रेट कैमरा के साथ लाया जा रहा है। इसके अलावा, फोन में 50MP Sony Flagship IMX890 प्राइमरी कैमरा मिलेगा।

OPPO Reno10 Pro 5G की बात करें तो यह फोन 32MP Sony Flagship IMX709 पोरट्रेट कैमरा के साथ लाया जा रहा है। इस फोन में यूजर्स को 50MP Sony Flagship IMX890 प्राइमरी कैमरा मिलेगा। 

तीसरे फोन OPPO Reno10 5G की बात करें तो फोन 32MP टेलीफोटो पोरट्रेट कैमरा और 120Hz कर्व्ड स्क्रीन के साथ लाया जा सकता है।

किन रंगों में खरीद सकते हैं नए स्मार्टफोन?

Oppo Reno 10 5G Series में लॉन्च होने वाले नए स्मार्टफोन OPPO Reno10 Pro+ 5G और OPPO Reno10 Pro 5G को दो कलर ऑप्शन Glossy Purple और Silvery Grey में खरीदा जा सकेगा।

OPPO Reno10 5G को Ice Blue और Silvery Grey में खरीदा जा सकेगा।

स्टोरेज वेरिएंट की बात करें तो OPPO Reno10 Pro+ 5G और OPPO Reno10 Pro 5G को 12+256GB स्टोरेज वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा। वहीं दूसरी ओर OPPO Reno10 5G को 8+256GB स्टोरेज वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा।