नई दिल्ली 01 अक्टूबर।प्रवर्तन निदेशालय ने कहा है कि उसने भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी और उसके परिवार की 637 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियां जब्त कर ली हैं।यह कार्रवाई पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में की गई है।
एजेंसी ने आज कहा कि उनकी परिसंपत्तियां,आभूषण,फ्लैट और बैंकों में जमा राशि भारत, ब्रिटेन, न्यूयॉर्क और अन्य स्थानों में हैं।
निदेशालय ने यह भी कहा कि धन शोधन निरोधक कानून के तहत जारी किए गए पांच अलग-अलग आदेशों को देखते हुए यह परिसंपत्तियां जब्त की गई हैं।