
नई दिल्ली 10 फरवरी।सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति इरानी ने कहा है कि सच को सामने रखना पत्रकारिता का एकमात्र एजेंडा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पक्षपातपूर्ण समाचार समाज के लिए नुकसानदेह हैं।
श्रीमती ईरानी ने आज यहां एक समारोह में कहा कि समाचार एजेंसी का कोई एजेंडा नहीं होना चाहिए। उन्होंने तथ्यों को जांचने परखने के महत्व पर जोर दिया। श्रीमती ईरानी ने कहा कि पत्रकारिता कोई आसान काम नहीं है और इस क्षेत्र में कई लोग समुचित शोध और तैयारी नहीं करना चाहते।
उन्होने कहा कि..सबसे बड़ा चैलेंज यह है कितने पत्रकार ऐसे हैं और नई पीढ़ी में ऐसे हैं जो जाकर ग्राउंड वर्क करना चाहते हैं। जरूरी नहीं है कि कंप्यूटर के ट्वीट पर पूरा सच सामने आ जाए। कितने लोग ऐसे है जो सच जानने के लिए ग्राउंड वर्क करना चाहते हैं, मेहनत करना चाहते है। जर्नलिज्म इज नॉट एन इजी जॉब..।
सूचना और प्रसारण मंत्री ने यह भी कहा कि युवा और उभरते हुए पत्रकारों को उचित प्रशिक्षण देना बहुत महत्वपूर्ण है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India