सिनसिनाटी 19 अगस्त।मास्टर्स ओपन टेनिस टूर्नामेंट से रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा के बाहर होते ही भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है।
पुरुष डबल्स के क्वार्टर फाइनल में बोपन्ना और क्रोएशिया के इवान डोडिग की जोड़ी मारसेलो मेलो और लुकास कुबोत से हार गई है।
वहीं,महिला डबल्स में सानिया मिर्जा और चीनी की शुआई पेंग, की जोड़ी को भी हार का सामना करना पड़ा।