Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / विश्‍व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में लक्ष्‍य सेन प्री र्क्‍वाटर फाइनल में

विश्‍व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में लक्ष्‍य सेन प्री र्क्‍वाटर फाइनल में

कोपेनहेगन(डेनमार्क)22 अगस्त। लक्ष्‍य सेन बी डब्‍ल्‍यू एफ बैडमिंटन वर्ल्‍ड चैंपियनशिप के प्री र्क्‍वाटर फाइनल में पहुंच गए हैं।

    लक्ष्‍य सेन ने दूसरे दौर के मैच में कोरिया के हॉक जियान को 21-11, 21-12 से हराया। एच एस प्रणॉय का मुकाबला स्‍वी वार्डोयो से होना है।

    महिला सिंगल्‍स में पी वी सिंधु टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। उन्‍हें दूसरे दौर में नोजुमी ओकुहारा ने 21-14, 21-14 से हराया।