नई दिल्ली 22 फरवरी।भारत ने देश में ही निर्मित और परमाणु हथियार ले जाने वाली पृथ्वी-2 मिसाइल की रात में काम करने की क्षमता का ओड़िसा से सफल परीक्षण किया।
रक्षा सूत्रों ने बताया कि सतह से सतह तक 350 किलोमीटर तक मार करने वाली इस मिसाइल को कल रात करीब साढ़े आठ बजे चांदीपुर परीक्षण केंद्र से मोबाइल लॉचर से छोड़ा गया। अत्याधुनिक मिसाइल को अपने लक्ष्य को भेदने के लिए पूर्व निर्धारित मार्ग पर उन्नत व्यवस्था का इस्तेमाल किया गया।
अग्नि-एक, अग्नि-दो और अग्नि-पांच के प्रायोगिक परीक्षण के कुछ ही महीनों बाद ओडिसा तट पर अब्दुल कलाम द्वीप से पृथ्वी-दो का सफल परीक्षण किया गया। पृथ्वी-2 मिसाइल एकीकृत गाइडेड मिसाइल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन द्वारा विकसित की गयी पहली मिसाइल है।कल हुआ प्रक्षेपण भारतीय सशस्त्र बलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का एक हिस्सा है। अत्याधुनिक पृथ्वी-2 मिसाइल पांच सौ से एक हजार किलोग्राम विस्फोटक ले जाने में सक्षम है। इसमें तरल ईंधन से चलने वाले दो इंजन भी लगे हैं।