Monday , October 13 2025

कांग्रेस लोकपाल चयन समिति की बैठक का करेंगी बहिष्कार

नई दिल्ली 01 मार्च। कांग्रेस ने लोकपाल चयन समिति की बैठक का बहिष्‍कार करने का फैसला किया है।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक में विशेष आमंत्रित व्‍यक्ति के रूप में भाग लेने के सरकार के आमंत्रण को वापस कर दिया है।श्री खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि विशेष निमंत्रण, लोकपाल चयन मामले में विपक्ष की आवाज को अनसुनी करने का एक सं‍गठित प्रयास है।

लोकपाल और लोकायुक्‍त अधिनियम 2013 के अनुसार लोकसभा में विपक्ष का नेता ही चयन समिति का सदस्‍य होता है और चूंकि श्री खड़गे को यह दर्जा प्राप्‍त नहीं है इसलिए वह समिति के सदस्‍य नहीं हैं।