Saturday , February 22 2025
Home / MainSlide / यूक्रेन ने रूस के विभिन्‍न क्षेत्रों में किए ड्रोन हमले

यूक्रेन ने रूस के विभिन्‍न क्षेत्रों में किए ड्रोन हमले

मास्को 30 अगस्त। यूक्रेन ने रूस के विभिन्‍न क्षेत्रों में आज ड्रोन हमले किए।इससे काफी नुकसान होने की खबर है।

   प्‍स्‍कोफ शहर में हवाई अड्डे पर हवाई हमले से अफरा-तफरी मच गई और सेना के चार परिवहन विमान क्षतिग्रस्‍त हो गए। प्‍स्‍कोफ के गवर्नर मिखाइल वेदेनिकोफ ने कहा कि रूस की सेना ने हमलावर ड्रोन खदेड दिये और कोई घायल नहीं हुआ। अधिकारियों ने फौरी तौर पर  हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है जबकि प्‍स्‍कोफ के हवाई अड्डे से आज सभी उडानों को रद्द कर दिया गया।

      रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्‍ता मारिया जखारोवा ने बताया कि यूक्रेन ने रूस के विभिन्‍न क्षेत्रों पर ड्रोन से हमले किए। उन्‍होंने कहा कि सेवास्‍तोपोल हार्बर पर हमले में समुद्री ड्रोन से हमले किए गए। उधर यूक्रेन से इन हमलों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।