Saturday , July 27 2024
Home / MainSlide / भारत ने पहले सी 295 एमडब्‍ल्‍यू परिवहन विमान को किया हासिल

भारत ने पहले सी 295 एमडब्‍ल्‍यू परिवहन विमान को किया हासिल

सेविले(स्पेन) 13 सितम्बर।भारत ने आज पहले सी295 एमडब्‍ल्‍यू परिवहन विमान को यहां हासिल किया।

  वायु सेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी ने पहले सी295 एमडब्‍ल्‍यू परिवहन विमान के औपचारिक हस्तांतरण समारोह में भागीदारी की।एयरबस ने भारतीय वायु सेना को यह विमान औपचारिक रूप से सौंपा।

     भारतीय वायुसेना की एवरो फ्लीट को स्थानांतरित करने के लिए भारत ने 56 एयरबस सी295 विमान के इस अभिग्रहण को कानूनी रूप दिया है। अनुबंध समझौते के अनुसार एयरबस अपने मुख्‍य निर्माण केन्‍द्र से पहले 16 विमान को उड़ान भरने लायक स्थिति में वायु सेना को सौंपेगी।

   दोनों कंपनियों के बीच एक औद्योगिक साझेदारी के हिस्‍से के रूप में भारत की टाटा एडवांस्ड सिस्‍टम 40 विमानों का निर्माण और असेंबल करेगी। सभी सी 295विमान परिवहन विन्‍यास की स्थिति में सौंपे जाएंगे और इन विमानों को स्‍वदेशी इलेक्‍ट्रॉनिक युद्धक आवरण से सुसज्जित किया जाएगा।