Sunday , January 12 2025
Home / खेल जगत / यशस्वी जयसवाल ने एसियन खेल में जमाकर इतिहास रच दिया

यशस्वी जयसवाल ने एसियन खेल में जमाकर इतिहास रच दिया

भारतीय टीम के युवा ओपनर यशस्‍वी जायसवाल ने मंगलवार को एशियन गेम्‍स 2023 के क्‍वार्टर फाइनल में नेपाल के खिलाफ तूफानी शतक जमाया और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने केवल 48 गेंदों में 8 चौके और सात छक्‍के की मदद से सैकड़ा ठोका। यशस्‍वी जायसवाल एशियन गेम्‍स में शतक जमाने वाले पहले भारतीय बल्‍लेबाज बने। जानिए उन्‍होंने और क्‍या उपलब्धियां हासिल की।

नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारतीय ओपनर यशस्‍वी जायसवाल ने चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्‍स 2023 में मंगलवार को नेपाल के खिलाफ शतक जमाकर इतिहास रच दिया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 48 गेंदों में 8 चौके और सात छक्‍के की मदद से 100 रन बनाए।

Yashasvi Jaiswal Struggle Story Cricketer Who Becomes Youngest Player To Score Double Century | यशस्वी जायसवाल 17 साल का वो क्रिकेटर जिसने कभी गोलगप्पे बेचे, आज सबसे कम उम्र में डबल ...

यशस्‍वी जायसवाल की पारी की बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 202 रन बनाए। जवाब में नेपाल की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 179 रन बना सकी। भारत ने 23 रन से मैच जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री की। अपनी तूफानी शतकीय पारी के दौरान यशस्‍वी जायसवाल ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई।

यशस्‍वी जायसवाल ऐसे पहले बल्‍लेबाज

यशस्‍वी जायसवाल एशियन गेम्‍स में शतक जमाने वाले पहले भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज मल्‍टी स्‍पोर्ट इवेंट में शतक ठोकने वाले पहले भारतीय बल्‍लेबाज बने। याद दिला दें कि 1998 कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में भारत की तरफ से अमय खुरासिया ने अर्धशतक जमाया था।

यशस्‍वी बने सबसे युवा शतकवीर

यशस्‍वी जायसवाल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक जमाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं। यशस्‍वी ने 21 साल और 273 दिन की उम्र में टी20 इंटरनेशनल जमाया। उन्‍होंने शुभमन गिल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्‍होंने 23 साल और 146 दिन की उम्र में शतक जमाया था। गिल ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सैकड़ा जमाया था।

पूर्व भारतीय बल्‍लेबाज सुरेश रैना इस लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर खिसक गए हैं। रैना ने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 23 साल और 156 दिन की उम्र में शतक जमाया था।

ऐसा करने वाले दूसरे बाएं हाथ के बल्‍लेबाज

यशस्‍वी जायसवाल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जमाने वाले बाएं हाथ के दूसरे भारतीय बल्‍लेबाज बने। इससे पहले केवल सुरेश रैना ही टी20 इंटरनेशनल में शतक जमाने में सफल हुए थे, जो कि बाएं हाथ के बल्‍लेबाज थे।

संयुक्‍त चौथा सबसे तेज शतक

यशस्‍वी जायसवाल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक जमाने वाले संयुक्‍त रूप से चौथे भारतीय बल्‍लेबाज बने। सूर्यकुमार यादव ने 2022 में नॉटिंघम में इंग्‍लैंड के खिलाफ 48 गेंदों में टी20 इंटरनेशनल शतक जमाया था। यशस्‍वी ने नेपाल के खिलाफ 48 गेंदों में शतक ठोककर सूर्या की बराबरी की।