Friday , January 24 2025
Home / Uncategorized / लखनऊ के कबाड़ गोदाम में लगी आग, लोगों में मची दहशत

लखनऊ के कबाड़ गोदाम में लगी आग, लोगों में मची दहशत

लखनऊ के डालीगंज रेलवे स्टेशन के पास कबाड़ गोदाम में भीषण आग लग गई है। अग्निकांड के दौरान ताबड़तोड़ धमाके हुए जिससे अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भयावह थी कि बुधवार तड़के तक दमकल कर्मी आग पर काबू पाते रहें। देर रात कबाड़ गोदाम से धुआं और आग की लपटें निकलती देख आस पड़ोस के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।

डालीगंज रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई। अग्निकांड के दौरान ताबड़तोड़ धमाके हुए जिससे अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भयावह थी कि बुधवार तड़के तक दमकल कर्मी आग पर काबू पाते रहें। देर रात कबाड़ गोदाम से धुआं और आग की लपटें निकलती देख आस पड़ोस के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।

इस बीच गोदाम में सो रहे कर्मिचारियों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। आग की चपेट में आने से गोदाम में रखे गैस सिलेंडर ताबड़तोड़ धमाकों के साथ फ़टे। आस पास मकानों में रहने वाले लोग घरों से निकलकर बाहर आ गए। हजरतगंज, चौक, इंदिरानगर और गोमतीनगर से करीब आठ से 10 दमकल लेकर कर्मिचारी पहुंचे।

दमकल कर्मियों ने चारों ओर से घेर कर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। बुधवार तड़के तक दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे रहे। एफएसओ हजरतगंज राम कुमार रावत ने बताया कि फिलहाल कोई जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।