Monday , January 13 2025
Home / Uncategorized / बड़ी खबर: भारत ने कनाडा के लोगों के लिए 2 महीने की रोक के बाद शुरू कीं ई-वीजा सेवाएं

बड़ी खबर: भारत ने कनाडा के लोगों के लिए 2 महीने की रोक के बाद शुरू कीं ई-वीजा सेवाएं

कनाडा के लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए ई-वीजा सर्विस फिर से शुरू कर दी । सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। बता दें कि सरकार ने 2 महीने की रोक के बाद  कनाडा के लोगों के लिए ई-वीज़ा सेवाएं शुरू कीं है।

भारत और कनाडा में चल रहे तनाव के बीच यह खबर थोड़ी राहत भरी  है। सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि भारत ने कनाडाई नागरिकों को जारी किए जाने वाले ई-वीजा पर लगी रोक हटा दी है।  

गौरतलब है कि कनाडा ने सितंबर में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारतीय एजेंट्स पर लगाया था जिसके बाद भारत-कनाडा के रिश्तों में तनाव बढ़ गए और इसी के चलते भारत ने कई सख्त फैसले लिए। बता देंकि   कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिस ट्रूडो ने संसद में कहा था कि कनाडाई नागरिक निज्जर की जून में ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे शहर में गुरुद्वारे के बाहर हुई हत्या को भारतीय एजेंट्स ने अंजाम दिया था।  इसके बाद 21 सितंबर को भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए ई-वीजा सर्विस पर रोक लगा दी थी।