रायपुर 22 मार्च।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह लोक सुराज अभियान के आज के कार्यक्रमों को रद्दकर बीमार नातिन को देखने दिल्ली रवाना हो गए है।
मुख्यमंत्री डा.सिंह के सांसद पुत्र अभिषेक सिंह की बेटी बीमार है और उसे नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स)में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।डा.सिंह बीमार नातिन को देखने दिल्ली रवाना हो गए है,और शाम को वापस रायपुर लौट आयेंगे।
सरकारी सूत्रों के अनुसार एम्स के डाक्टरों ने डा.सिंह की नातिन की तबियत को स्थिर बताया है। डा.सिंह की नातिन लगभग चार माह की है।गत वर्ष नवम्बर में उसका जन्म रायपुर स्थित शासकीय अम्बेडकर अस्पताल में हुआ था।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India