Wednesday , January 1 2025
Home / MainSlide / रामनवमी पर राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं

रामनवमी पर राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं

रायपुर 24 मार्च।छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन ने रामनवमी के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

श्री टंडन ने आज यहां बधाई संदेश में कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम का सम्पूर्ण जीवन उच्च आदर्श और सदाचार पर आधारित रहा है।श्री राम भारतीय जनमानस में रचे-बसे हैं और सर्वत्र पूज्यनीय एवं वंदनीय हैं।उनका चरित्र, व्यवहार और आदर्श मनुष्य को मनुष्य से जोड़ता है और समाज में पारस्परिक सौहार्द्र एवं बंधुत्व की भावना बढ़ाता है।

राज्यपाल ने रामनवमी के अवसर पर राज्य के सभी नागरिकों के मंगलमय जीवन और सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की है।