
बलौदा बाजार 26 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार विधानसभा क्षेत्र के जनता कांग्रेस के विधायक प्रमोद शर्मा आज बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए।
श्री शर्मा ने आज यहां कांग्रेस प्रत्याशियों की नामांकन रैली में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष कांग्रोस में समर्थकों समेत शामिल होने की घोषणा की।श्री बघेल ने श्री शर्मा को कांग्रेस का गमछा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।उन्होने कहा कि श्री शर्मा को पार्टी में शामिल होने से और मजबूती मिलेगी।
श्री शर्मा की पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद जनता कांग्रेस के प्रमुख अमित जोगी से पट नही रही थी।वह काफी समय से कांग्रेस में शामिल होना चाहते थे लेकिन बलौदा बाजार सीट से कांग्रेस के दावेदार उनका कड़ा विरोध कर रहे थे।बलौदा बाजार सीट पर पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद अब श्री शर्मा के कांग्रेस में शामिल होने का सभी ने स्वागत किया हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India