पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि पुलिस के लिए यह एक बड़ी सफलता है जिसमें आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है और संगठन बाबर खालसा इंटरनेशनल के चार गुर्गों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता था।
पंजाब पुलिस ने प्रतिबंधित खालिस्तान समर्थक समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल के चार गुर्गों की गिरफ्तारी के साथ एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि आतंकी मॉड्यूल को उसके आकाओं ने लक्षित हत्याएं करने का काम सौंपा था। पुलिस ने उनके पास से छह पिस्तौल और 275 कारतूस भी बरामद किए हैं।
यादव ने एक्स पर पोस्ट कहा कि पंजाब पुलिस के लिए यह एक बड़ी सफलता है जिसमें आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है और संगठन बीकेआई (बाबर खालसा इंटरनेशनल) के चार गुर्गों को गिरफ्तार किया है। राज्य पुलिस प्रमुख ने कहा कि मॉड्यूल को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर रिंडा द्वारा समर्थित किया गया था जो उन्हें इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) की मदद से साजो-सामान सहायता प्रदान कर रहा था। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता था।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India