Wednesday , December 4 2024
Home / Uncategorized / कानपुर:व्यापारी के बेटे की 30 लाख की रंगदारी नही मिली तो मार डाला

कानपुर:व्यापारी के बेटे की 30 लाख की रंगदारी नही मिली तो मार डाला

उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर में रायपुरवा से अपहरण कर फजलगंज में एक यूवक की निर्मम हत्या कर देने का मामला सामने आया है. यूवक एक कपड़ा व्यापारी का बेटा था, जिसका नाम कुशाग्र है. व्यापारी के बेटे को अपहरण करने के बाद 30 लाख की रंगदारी मांगी गई थी. व्यापारी के द्वारा रंगदारी नही दिया गया तो उसके बेटे की निर्मम हत्या कर दी गई. फजलगंज से हत्या करने वाले आरोपी को पकड़ा गया. जिसके घर से शव मिला.

बता दें कि कानपुर में रायपुरवा से अपहरण कर फजलगंज में कपड़ा व्यापारी के बेटे कुशाग्र की निर्मम हत्या कर दी गई. अपहरण के बाद व्यापारी से 30 लाख की रंगदारी मांगी गई थी. रंगदारी न देने पर व्यापारी के बेटे की निर्मम हत्या का अजांम दिया गया. फजलगंज में पकड़े गए आरोपी के घर से यूवक का शव मिला. कुशाग्र को अपहरण करने वाला और कई नही बल्कि उसके ट्यूशन टीचर के बॉयफ्रेंड ने किया था. जिसके साथ में कुशाग्र के दोस्त के साथ मिलकर अपहरण किया था. कुशाग्र के पिता से 30 लाख रंगदारी मांगी थी नहीं मिली तो कुशाग्र को मार डाला.

कुशाग्र का शव आरोपी के घर से ही मिला था. पुलिस ने इस मामले की जाचं की. जाचं करने पर मौके से एक लड़का और 2 लड़कियां हिरासत में ली गईं, जिन्होनें लेटर लिखकर 30 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी. आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आगे की कार्यवाही जारी है.