करवाचौथ के दिन कुमाऊं में अलग-अलग जगह हुए पांच सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई। करवाचौथ के मौके पर इन पांच परिवारों की खुशियां मातम में बदल गईं।
बनबसा, रानीखेत, हल्द्वानी, अल्मोड़ा और लालकुआं के अलग-अलग जगह हुए पांच सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई। करवाचौथ के मौके पर इन पांच परिवारों की खुशियां मातम में बदल गईं।
पहली दुर्घटना में हल्द्वानी में करवाचौथ पर छुट्टी लेकर बाइक से अपने घर फरीदपुर बरेली जा रहे मनोज गुप्ता (31) पुत्र सुरेश गुप्ता को तीनपानी और गोरापड़ाव के बीच वाहन ने टक्कर मार दी। मनोज वाहन के टायर के नीचे आ गया। पुलिस उसे सुशीला तिवारी अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वह हल्द्वानी में चाट भंडार में कारीगर था।
महिला डिग्री कॉलेज हल्द्वानी के संविदा कर्मी हरीश बृजवासी (34) निवासी पूर्वी राजीव नगर घोड़ानाला बिंदुखत्ता को मंगलवार रात एसटीएच और सब्जी मंडी के बीच नहर के किनारे सड़क पर वाहन ने उसे टक्कर मार दी। उन्हें पहले एसटीएच ले जाया गया जहां से निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। वहां उनकी मौत हो गई। हरीश हल्द्वानी से घर लौट रहा थे। उनके परिवार में पत्नी हेमा देवी, बेटी योगिता (8), नैना (6) और बेटा दीपक (डेढ़ वर्ष) हैं।
मंगलवार की रात महेंद्रनगर (नेपाल) में हुई, जहां साइकिल से टकराकर बाइक सवार बनबसा के पूजा बर्तन भंडार के स्वामी रोहित अग्रवाल (25) की मौत हो गई। घायल होने पर उन्हें महेंद्रनगर के अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया। शोक में नगर के व्यापारियों ने बुधवार को कुछ देर बाजार बंद रखा।
अल्मोड़ा रानीखेत हाईवे पर मजखाली, बब्बरखोला के पास अल्टो कार संख्या (यूके 01 सी 3818) 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार चालक कैलाश सिंह (56) पुत्र नारायण सिंह निवासी बब्बरखोला, मजखाली घायल होगए। उप जिला चिकित्सालय रानीखेत ले जाने प र चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कैलाश सिंह की बेटी पीएसी में सब इंसपेक्टर है, बड़ा बेटा वन विभाग में संविदा कर्मी है जबकि छोटा बेटा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है।
उधर, दिव्यांशु मेर (22) पुत्र सन्तन सिंह, निवासी बैजीटाना, लमगड़ा की बाइक अल्मोड़ा माल रोड पर चौघानपाटा के पास रपट गई। जिला अस्पताल ले जाने पर उसने दम तोड़ दिया। इस पर हंगामा भी हुआ।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India