दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की फिल्म ‘बन टिक्की’ के साथ फिल्मों में कमबैक करने की तैयारी कर रही हैं।
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकार जीनत अमान इन दिनों किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। जीनत अमान ने कुछ महीने पहले इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया था, जिसके बाद वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पुराने दिनों के किस्सों को याद करती रहती हैं। फैंस भी जीनत अमान की तस्वीरों और किस्सों को खूब पसंद करते हैं। इंस्टाग्राम की दुनिया में हलचल बढ़ाने के बाद अब खबर आ रही है कि दिग्गज अदाकारा फिल्मों में वापसी करने के लिए तैयार हैं। मनीष मल्होत्रा ने एलान किया है कि जीनत अमान उनकी फिल्म ‘बन टिक्की’ से वापसी करेंगी।
मनीष मल्होत्रा की फिल्म से जीनत करेंगी वापसी
दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की फिल्म ‘बन टिक्की’ के साथ फिल्मों में कमबैक करने की तैयारी कर रही हैं। फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री शबाना आजमी और अभय देयोल मुख्य भूमिका में होंगे। मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तीनों स्टार्स की एक तस्वीर साझा करते हुए फिल्म की जानकारी सभी के साथ साझा की।
मनीष मल्होत्रा ने लिखा पोस्ट
मनीष मल्होत्रा ने लिखा, ‘द ग्रेट शबाना आजमी और जीनत अमान दोनों का मैं बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं.. उनकी फिल्मों से लेकर उनके गानों से लेकर उनके कपड़ों तक। वे एक-दूसरे से बहुत अलग हैं और दोनों के पास यादगार फिल्में हैं, जो हम सभी को पसंद हैं। यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है कि वे दशकों के बाद हमारे दूसरी प्रोडक्शन फिल्म बन टिक्की के लिए एक साथ आ रही हैं। यह एक संवेदनशील फिल्म है, जिसे फराज आरिफ अंसारी द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है। दोनों के साथ फिल्म में अभय देओल नजर आएंगे। शूटिंग इस महीने शुरू हो रही है और हम सभी इस अनूठी फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं।’
मनीष मल्होत्रा के बैनर तले बनेगी फिल्म
‘बन टिक्की’ का निर्माण मनीष मल्होत्रा के बैनर, स्टेज 5 प्रोडक्शंस के तहत ज्योति देशपांडे, दिनेश मल्होत्रा और मरिजके देसूजा द्वारा किया गया है। फिल्म का पोस्टर गहरे पारिवारिक संबंध पर केंद्रित कहानी की ओर इशारा करता है। इस साल की शुरुआत में, मनीष मल्होत्रा ने अभिनेत्री मीना कुमारी पर एक बायोपिक की घोषणा की थी। इस फिल्म से मनीष निर्देशन की दुनिया में कदम रखने वाले हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India