नई दिल्ली 20 अगस्त।उत्तरप्रदेश में मुजफ्फरनगर के खतौली के पास उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटना में शुरूआती जांच में रेल कर्मचारियों की भारी लापरवाही सामने आने पर चार रेल अधिकारियों को निलम्बित कर दिया गया है,जबकि दो वरिष्ठ अधिकारियों को छुट्टी पर भेज दिया गया है।
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे कर्मचारियों की वजह से यह दुर्घटना घटित होने की प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से मीडिया,सोशल मीडिया पर आ रही खबरों के बाद रेल अधिकारियों को आज शाम तक ही प्रारंभिक जांच रिपोर्ट तलब की थी,माना जा रहा है कि प्रारंभिक जांच रिपोर्ट मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई।
मिली जानकारी के अनुसार चार अधिकारियों को निलम्बित करने के साथ ही दिल्ली के मंडल रेल प्रबंधक और उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आर एन कुलश्रेष्ठ को छुट्टी पर भेज दिया गया है।सदस्य इंजीनिंयरिंग(रेलवे बोर्ड) को भी दुर्घटना को लेकर छुट्टी पर भेजा गया।रेलवे के मुताबिक चीफ ट्रैक इंजीनियर उत्तर रेलवे का तबादला कर दिया गया है।
रेलवे आयुक्त (सुरक्षा) कल से विस्तृत जांच शुरू करेंगे।इस दुर्घटना में रेलवे की लापरवाही सामने आने पर रेलवे के साथ ही रेल मंत्री एवं मोदी सरकार की काफी किरकिरी हुई है।इस दुर्घटना के बाद लोग रेल यात्रा में व्याप्त असुरक्षा को लेकर चिन्तित है।लोग इस घटना के बाद सरकार से खुलकर बुलेट ट्रेन चलाने की बजाय मौजूदा ट्रेन को सुरक्षित चलाने के उपाय करने की सरकार से मांग कर रहे है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India