Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / गृहमंत्री शाह ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

गृहमंत्री शाह ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

श्रीनगर 26 जून।गृहमंत्री अमित शाह ने जम्‍मू-कश्‍मीर में सुरक्षा स्थिति और विकास योजनाओं की समीक्षा की।

श्री शाह जम्‍मू कश्‍मीर की दो दिन की यात्रा पर आज यहां पहुंचे। गृह मंत्रालय में सचिव राजीव गौबा और अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी भी उनके साथ हैं।श्री शाह ने यहां शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। उन्हें पहली जुलाई से शुरू होने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा के शांतिपूर्ण और सुचारू संचालन के लिए सुरक्षा योजना सहित व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी गई।

गृह मंत्री ने राज्य में प्रधानमंत्री विकास पैकेज और केंद्र प्रायोजित योजनाओं सहित राज्य के विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्हें राज्य में समग्र सुरक्षा स्थिति और मिलिटेंटों के खिलाफ कार्रवाई अभियान के बारे में भी जानकारी दी गई।