नई दिल्ली 04 अप्रैल।केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) परीक्षा संचालन प्रक्रिया की जांच के लिए सरकार ने एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय में स्कूल शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने एक ट्वीट में कहा कि पूर्व मानव संसाधन विकास सचिव वी.एस. ओबरॉय की अध्यक्षता वाली यह समिति टेक्नोलॉजी के उपयोग से परीक्षा संचालन की प्रक्रिया को सुरक्षित और अचूक बनाने के उपाय सुझाएगी।
श्री स्वरूप ने कहा कि समिति अगले महीने की 31 तारीख तक अपनी रिपोर्ट सौंप देगी।
इस उच्च स्तरीय समिति का गठन हाल में सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के गणित और अर्थशास्त्र प्रश्न पत्रों के कथित रूप से लीक होने के बाद किया गया है।