Monday , January 13 2025
Home / Uncategorized / कर्नाटक: हसनम्बा मंदिर में बिजली का तार टूटने से लगा कुछ लोगों को करंट

कर्नाटक: हसनम्बा मंदिर में बिजली का तार टूटने से लगा कुछ लोगों को करंट

कर्नाटक में हसन के हसनम्बा मंदिर में कुछ लोगों को कथित तौर पर करंट लग गया। इस घटना के बाद हसनम्बा मंदिर में भगदड़ मच गई। हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हसन एसपी मोहम्मद सुजीता ने कहा कि मामले को लेकर जांच की जा रही है। हादसे के बाद से केईबी और हेस्कॉम के अधिकारी यहां पर मौजूद हैं।

कर्नाटक में हसन के हसनम्बा मंदिर में कुछ लोगों को कथित तौर पर करंट लग गया। इस घटना के बाद हसनम्बा मंदिर में भगदड़ मच गई। हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

वहीं, इस घटना को लेकर हसन एसपी मोहम्मद सुजीता ने कहा कि दोपहर करीब 1.30 बजे पास में टूटे तार के कारण बिजली का झटका लगा। लोग घबरा गये और भागने लगे। घटना के बाद से केईबी और हेस्कॉम के अधिकारी यहां पर मौजूद हैं। वे जाँच कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि तीन लोगों को अस्पताल भेजा गया, कुछ अन्य को भी अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने स्पष्ट किया है कि वे सभी खतरे से बाहर हैं। दर्शन के लिए समय कम है इसलिए भीड़ अधिक है। हमने अब सब कुछ ठीक से व्यवस्थित कर लिया है।