मुम्बई 05 अप्रैल।भारतीय रिजर्व बैंक ने पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में वित्त वर्ष 2018-19 के लिए अपनी प्रमुख ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।यह चौथी बार है जब रिजर्व बैंक ने ब्याज दरें यथावत रखी हैं।
रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल की अध्यक्षता में मौद्रिक नीति समिति ने बैंकों को लघु अवधि ऋण देने की रेपो दर छह प्रतिशत और बैंकों से धन लेने की रिवर्स रेपो दर को पांच दशमलव सात-पांच प्रतिशत पर बनाये रखा है।मौद्रिक नीति समीक्षा समिति ने पांच-एक के बहुमत से ब्याज दरों को यथावत रखने का फैसला लिया।
रिजर्व बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष में महंगाई दर का अनुमान घटाकर चार दशमलव सात प्रतिशत से पांच दशमलव एक प्रतिशत कर दिया है।रिजर्व बैंक का ये भी अनुमान है कि चालू और वित्त वर्ष में देश की जीडीपी की वृद्धि दर बढ़कर सात दशमलव चार प्रतिशत पर पहुंच जायेगी।