Thursday , December 26 2024
Home / Uncategorized / शाहबाद में अनियंत्रित कार ने बाइक सवारों को मारी टकर,दो बहनों की मौत

शाहबाद में अनियंत्रित कार ने बाइक सवारों को मारी टकर,दो बहनों की मौत

अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार को देखने के बाद गांव लौट रहे बाइक सवारों को कार ने टक्कर मार दी। इससे दो बहनों की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी कार चालक को पकड़ लिया गया है।

रामपुर के शाहबाद इलाके में कार सवार ने बाइक को रौंद दिया। इसमें बाइक सवार दो बहनों की मौत हो गई जबकि भाई की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। तीनों बाइक सवार किसी परिजन को देखने के लिए अस्पताल गए थे।

भगवंतपुर गांव निवासी जोगराज की पत्नी सोमवती (51) और उनकी बहन बदायूं जिले के थाना बिसौली क्षेत्र के छिचौली गांव निवासी राजेंद्र की पत्नी गोमती (55) और सोमवती का बेटा धर्मवीर बाइक से शाहबाद से वापस गांव जा रहे थे। रविवार देर शाम बरेली-आंवला रोड पर ईको कार चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। इसमें दोनों ममेरी और फुफेरी बहनों की मौत हो गई।

धर्मवीर बुरी तरह से जख्मी हो गया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिए है। ईको गाड़ी और उसमें सवार लोगों को पकड़ लिया है। अचानक हादसे के बाद से दो परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। सोमवती के पति जोगराज सिंह ने बताया कि गोमती और उनके रिश्तेदार शाहबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। तीनों बाइक से उन्हें देखने के लिए आए थे।

शाहबाद से लौटते समय यह हादसा हुआ है। हादसा इतना खतरनाक था कि खेतों में काम कर रहे लोग और राहगीर दौड़ पड़े। घटना स्थल पर ही ईको गाड़ी और उसमें सवार लोगों को पकड़ लिया गया। अचानक हा