Friday , December 27 2024
Home / Uncategorized / पुलिस कमिश्नर वाराणसी के जन सूचना अधिकारी पर 25 हजार का जुर्माना, जानिये क्यों?

पुलिस कमिश्नर वाराणसी के जन सूचना अधिकारी पर 25 हजार का जुर्माना, जानिये क्यों?

वाराणसी : अमिताभ ठाकुर ने नवंबर 2021 में थाना लंका को भेजी गई अपनी शिकायत के संबंध में सूचना मांगी थी। मगर, सूचना आयोग के बार-बार के निर्देशों के बाद भी उन्हें सूचना प्रदान नहीं की गई।
उत्तर प्रदेश सूचना आयोग ने पुलिस कमिश्नर वाराणसी के जन सूचना अधिकारी को आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर को लंका थाने से जुड़ी सूचना नहीं देने पर 25000 रुपये का जुर्माना लगाया है।

अमिताभ ठाकुर ने नवंबर 2021 में थाना लंका को भेजी गई अपनी शिकायत के संबंध में सूचना मांगी थी। मगर, सूचना आयोग के बार-बार के निर्देशों के बाद भी उन्हें सूचना प्रदान नहीं की गई। इस पर सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रेती ने जन सूचना अधिकारी पर 25000 रुपये का जुर्माना लगाकर 3 महीने में वेतन से वसूली के आदेश दिया है।