Friday , December 27 2024
Home / मनोरंजन / पहली बार बड़े पर्दे पर साथ दिखेगी शाहरुख और विजय की जोड़ी, पढ़े पूरी ख़बर

पहली बार बड़े पर्दे पर साथ दिखेगी शाहरुख और विजय की जोड़ी, पढ़े पूरी ख़बर

शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने सफलता के नए मानक तय किए हैं। यह भारतीय सिनेमा की सफलतम फिल्म बनकर उभरी है। इस फिल्म का निर्देशन तमिल फिल्म निर्माता एटली ने किया है। फिल्म में जहां शाहरुख के साथ साउथ सुपरस्टार नयनतारा लीड रोल में नजर आईं। वहीं, दीपिका पादुकोण भी कैमियो रोल में नजर आईं। अब निर्देशक ने खुलासा किया है कि वह अगले प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और इस फिल्म के लिए वह दो सुपरस्टार को एक साथ स्क्रीन पर लेकर आएंगे।

‘जवान’ की रिलीज से पहले शाहरुख खान की फिल्म में  विजय के कैमियो करने के बारे में कई अफवाहें उड़ी थीं । ऐसा कहा गया था कि तमिल स्टार ने चेन्नई में एक गुप्त शेड्यूल के लिए शूटिंग की थी, जहां “जिंदा बंदा” गाना फिल्माया गया था। ‘जवान’ की रिलीज के बाद ऐसी अटकलें थीं कि दोनों सुपरस्टार एटली की निर्देशित एक फिल्म में अभिनय कर रहे हैं। अब निर्देशक ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि वह दोनों सितारों वाली एक फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं।

हाल ही में, एक इंटरव्यू में एटली ने कहा, ‘जब “जिंदा बंदा” की शूटिंग हुई थी तो मैंने शाहरुख और विजय की उपस्थिति में अपना जन्मदिन भी मनाया। मैंने विजय अन्ना को फोन किया और उन्हें अपनी बर्थडे पार्टी में आमंत्रित किया और उन्होंने कहा कि वह इसे निश्चित रूप से बनाएंगे। इसलिए जब वह आए तो शाहरुख सर और अन्ना ने आपस में चर्चा की और मुझे बुलाया।’

एटली ने आगे कहा, ‘शाहरुख सर ने मुझसे कहा कि अगर मेरी कभी दोहरी हीरो वाली फिल्म निर्देशित करने की योजना हो तो वे दोनों इसके लिए तैयार हैं। विजय अन्ना ने भी कहा “अमा पा’। इसलिए, मैं इस पर काम कर रहा हूं। यह मेरी अगली फिल्म हो सकती है।’

एटली ने यह भी कहा, ‘मैं इसके लिए एक स्क्रिप्ट लाने के लिए बहुत मेहनत कर रहा हूं। बता दें कि जवान स्टारर शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म डंकी को लेकर चर्चा में चल रहे हैं। यह मल्टी स्टारर फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी।’