गीडा थाना इलाके के पिपरी का रहने वाला उमेश चौहान पुत्र शंभू चौहान (35) दीपावली की रात अचानक घर से गायब हो गया। घर वालों के पूरी रात तलाश करने पर उमेश कहीं मिला नहीं। सुबह घर से थोड़ी दूर खून का निशान देख परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जताई। परिजनों ने पड़ोस के ही दो सगे भाइयों पर आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी।
गोरखपुर में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। गीडा थाना इलाके के पिपरी का रहने वाला उमेश चौहान पुत्र शंभू चौहान (35) दीपावली की रात अचानक घर से गायब हो गया। घर वालों ने पूरी रात तलाश की लेकिन उमेश का कहीं पता नहीं चला।
सुबह घर से थोड़ी दूर पर खून का निशान देख परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जताई। परिजनों ने पड़ोस के ही दो सगे भाइयों पर आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि उमेश को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और फिर लाश को बाइक पर रखकर बाघागाड़ पुल से राप्ती नदी में फेंक दिया। घटना की जानकारी होने के बाद गांव में सनसनी फैल गई। हत्या के बाद शव को लगभग 200 मीटर तक घसीटा गया था।
राप्ती नदी में मृतक के शव की तलाश दिनभर एसडीआरएफ की टीम करती रही लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India