Friday , December 27 2024
Home / मनोरंजन / विश्व कप 2023: फाइनल में हार के बाद टीम इंडिया का हौसला बढ़ाते दिखे टीवी सितारे, पढ़े पूरी ख़बर

विश्व कप 2023: फाइनल में हार के बाद टीम इंडिया का हौसला बढ़ाते दिखे टीवी सितारे, पढ़े पूरी ख़बर

विश्व कप 2023 का अंत हो चुका है। पूरे टूर्नामेंट में अजय रही भारतीय टीम विश्व कप का आखिरी और सबसे महत्वपूर्ण मुकाबला जीतने में असफल रही है। उनके प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय टीम के समर्थकों को काफी उम्मीदें थीं। सभी खिलाड़ियों के चेहरों पर विश्व कप की ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद दुख साफ झलक रहा था, लेकिन इस दुख की घड़ी में पूरा देश अपने खिलाड़ियों के साथ खड़ा है। आम जनता से लेकर सेलेब्स तक भारतीय क्रिकेट टीम को ढांढस बंधा रही। करण कुंद्रा, एली गोनी, राहुल वैद्य समेत टीवी की अन्य मशहूर हस्तियों ने टीम को अपना प्यार दिखाया।

मशहूर अभिनेता करण कुंद्रा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया कि वह भारतीय टीम के लिए अपना समर्थन जारी रखेंगे। उन्होंने लिखा, ‘आप कुछ जीतते हैं तो कुछ सीखते हैं..! हमेशा के लिए भारतीय टीम, फॉरएवर ब्लू। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया।’

अभिनेता अली गोनी मैचों पर करीब से नजर बनाए हुए थे। उन्होंने भारतीय टीम की एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा, ‘उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। वे फाइनल में पहुंचे, हमें उन पर गर्व होना चाहिए। जिस तरह से उन्होंने इस पूरे विश्व कप में खेला, मेरी नजर में वे चैंपियन बने। शाबाश, आपने विश्व कप को देखने लायक बना दिया।’

राहुल वैद्य ने एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह काफी परेशान नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में टूटे हुए दिल का इमोजी साझा करते हुए लिखा, वर्तमान मूड।’ वहीं अगली पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘रोहित शर्मा को रोता देख मेरी आंखों में आंसू आ गए।’

अभिनेत्री किश्वर मर्चेंट ने भारतीय टीम के लिए अपना समर्थन दिखाने के लिए टीम इंडिया की ब्लू टी-शर्ट में अपनी एक मनमोहक तस्वीर साझा की है। साथ ही लिखा, ‘जब मैंने उनसे पूछा कि भारत या ऑस्ट्रेलिया में से कौन सी टीम जीतेगी, तो उन्होंने कहा इंडिया। हम आपसे प्यार करते हैं टीम इंडिया।’

नकुल मेहता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘यह हमारा दिन नहीं है। अभी भी भारत के लिए खेलने वाली सबसे महान टीमों में से एक है। उनका समर्थन करने और उनकी अविश्वसनीय यात्रा का अनुसरण करने पर गर्व है। साथ ही, यह अभी भी दुखदायी है। इतनी अच्छी टीम को विश्व चैंपियन के रूप में याद नहीं किया जाएगा।’