हृदयपुर पामा के पास गुरुवार तड़के तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में भाई-बहन समेत चार की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
कानपुर देहात में गजनेर थाना क्षेत्र के हृदयपुर पामा के पास गुरुवार तड़के तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में भाई-बहन समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी एक समारोह में शामिल होने के लिए बिधूना औरैया से गजनेर भैथाना गांव आ रहे थे।
घटना की जानकारी पर एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां से सभी को हैलट अस्पताल रेफर किया गया है। गजनेर के भैथाना निवासी राजपाल सिंह के बेटे जय सिंह की 28 नवंबर को शादी थी।
बुधवार शाम जय सिंह किराए की गाड़ी लेकर बड़ी बहन प्रिया सेंगर पत्नी प्रीतम व अन्य रिश्तेदारों को लेने औरैया जिले के बंथरा बिधूना गया था। रात डेढ़ बजे के करीब वापस लौटते समय गजनेर थाना क्षेत्र के हृदयपुर पामा के पास कार बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई।
घायलों को जिला अस्पताल से कानपुर रेफर किया
हादसे में कार सवार जयसिंह (25) पुत्र राजपाल निवासी भैथाना, बहन प्रिया सेंगर (40) पत्नी प्रीतम सिंह निवासी बंथरा बिधूना, पारिवारिक दादी रैननो देवी (70), प्रिया (14) पुत्री रामप्रकाश बंथरा बिधूना की मौत हो गई। जबकि चालक प्रदीप कुमार (35) निवासी भगीरथपुर गजनेर, पारुल उर्फ प्रज्ञा (14), पलक उर्फ प्रतीक्षा (16), कन्हैया (10), अंश (8) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India