Monday , January 13 2025
Home / Uncategorized / बिहार के बाद आंध्र प्रदेश में 9 दिसंबर को होगी जाति जनगणना…

बिहार के बाद आंध्र प्रदेश में 9 दिसंबर को होगी जाति जनगणना…

श्रीनीवास वेनूगोपाल ने कहा कि लोगों के जीवन स्तर को बदलने के लिए जातीय जनगणना करना महत्वपूर्ण है। आजादी के बाद भारत में केवल जनसंख्या जनगणना हुई है, जाति जनगणना कभी नहीं हुई है।

सूचना और जनसंपर्क मंत्री सी श्रीनिवास वेणुगोपाल कृष्ण जातीय जनगणना को लेकर एक बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश सरकार नौ दिसंबर को व्यापक जाति जनगणना शुरू करेगी। मंत्री ने कहा कि जाति जनगणना को पूरा करना वाईएसआरसीपी सरकार का प्रमुख लक्ष्य है।

श्रीनिवास वेणुगोपाल ने कहा, ‘लोगों के जीवन स्तर को बदलने के लिए जातीय जनगणना करना महत्वपूर्ण है। आजादी के बाद भारत में केवल जनसंख्या जनगणना हुई है, जाति जनगणना कभी नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि राज्य में निष्पक्ष और व्यापक तरीके से जाति जनगणना की जाएगी।’

मंत्री ने कहा कि आंध्र प्रदेश की यह जाति जनगणना पूरे देश के लिए रोल मॉडल के तौर पर साबित होगी। उन्होंने दावा किया कि इस कदम से विपक्षी दल कांप रहे हैं। शुरू में जाति जनगणना की घोषणा 139 पिछड़े वर्गों को कवर करने के लिए किया गया था, लेकिन इस बार इसमें आंध्र प्रदेश की सभी जातियां शामिल है।