Monday , January 13 2025
Home / मनोरंजन / सुशांत सिंह का घर खरीद रही हैं अदा शर्मा!

सुशांत सिंह का घर खरीद रही हैं अदा शर्मा!

अभिनेत्री अदा शर्मा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। कुछ समय पहले उन्हें दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के घर के बाहर स्पॉट किया गया था। इससे अटकलें लगने लगीं कि अभिनेत्री सुशांत सिंह राजपूत वाला फ्लैट लेने जा रही हैं। हाल ही में एक मीडिया बातचीत में अदा शर्मा ने इन अफवाहों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

अफवाहें बेबुनियाद-अदा
मीडिया बातचीत के दौरान अदा शर्मा ने खुलासा किया है कि इस मसले पर अभी तक उन्होंने कोई फैसला नहीं लिया है। अभिनेत्री ने कहा, ‘जो भी होगा मैं पहले आपको बताऊंगी, मैं वादा करती हूं कि आप लोग को इस बात की जानकारी जरूर दूंगी, अगर कुछ ऐसा होता है तो।’ अदा शर्मा ने आगे कहा, ‘मेरा घर मेरा मंदिर है, मैं नहीं चाहूंगी कि मैं जहां रह रही हूं, उसके बारे में हर अखबार और फोन पर इस तरह की बातें फैलाई जाए। अगर मैं घर बदलने का फैसला करती हूं, तो मैं इसकी जानकारी अपने फैंस के साथ अपने तरीके से साझा करूंगी। फिलहाल लोगों को अपना अनुमान लगाने दीजिए।’

‘अफवाहें मेरे जीवन का हिस्सा हैं’
मीडिया बातचीत में जब अदा शर्मा से पूछा गया कि क्या ऐसी अफवाहों से आप परेशान नहीं होती हैं? अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं जब चाहूं अपने प्रशंसकों को बता सकती हूं। मैं किसी भी अफवाह से असहज महसूस नहीं करती हूं। मैं एक अभिनेत्री हूं, इसलिए इस तरह की अफवाहें मेरे जीवन का हिस्सा हैं। मेरे फैंस को मेरे बारे में जानने का अधिकार है।’

‘बस्तर’ की रिलीज डेट
अदा शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री अपनी आगामी फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में वे नीरजा माधवन की भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन विपुल अमृतलाल शाह और आशिन ए शाह के जरिए सह-निर्मित है। यह फिल्म सनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले बन लास्ट मॉन्क मीडिया के सहयोग से बनाई गई है। अदा शर्मा की यह फिल्म साल 2024 में रिलीज होगी।