बुलेट ट्रेन बनकर बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़कर ‘पुष्पा’ एक नया इतिहास रचने की होड़ में दौड़ रही है। सुकुमार के निर्देशन में बनी पुष्पा 2 द रूल को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ था। दर्शक पलकें बिछाड़कर पुष्पाराज का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही फिल्म सिनेमाघरों में उतरी, वैसे ही चारों ओर कोहराम मच गया। विदेशों में भी पुष्पा तेजी से दहाड़ रहा है।
5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई पुष्पा द राइज का सीक्वल पुष्पा 2 कमाई के मामले में बड़ी-बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को ठेंगा दिखा रहा है। तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म ने मात्र एक हफ्ते के अंदर 1000 करोड़ के पार वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है। अल्लू अर्जुन स्टारर मूवी यहां रुकने को तैयार नहीं है।
पुष्पा 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
कल्कि 2898 एडी और पठान जैसी फिल्मों को धूल चटाने के बाद पुष्पा 2 द रूल जवान, केजीएफ पार्ट 2, आरआरआर, बाहुबली 2 और दंगल के पीछे पड़ गई है। फिल्म ने बुधवार तक 1025 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया था। फिल्म क्रिटिक मनोबाला विजयबलन के मुताबिक, गुरुवार को पुष्पा 2 की कमाई 1075 करोड़ तक पहुंच गई। जितना हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन है, उतना तो अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा ने एक हफ्ते में ही अचीव कर लिया है। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि यह मूवी टॉप 5 हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म में शुमार होने में जरा भी समय नहीं लगाएगी।
अमेरिका में पुष्पा का राज
पुष्पा 2 का क्रेज सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में खूब देखने को मिल रहा है, इसका अंदाजा वर्ल्डवाइड कलेक्शन से साफ हो गया है। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि किन-किन देशों में पुष्पा 2 ने कमाई की है।
ऑस्ट्रेलिया- 2 करोड़ 3 लाख लगभग
जर्मनी- 2 लाख रुपये
मलेशिया- करीब 8 लाख
न्यूजीलैंड- करीब 4 लाख
सिंगापुर- करीब 2 लाख
यूनाइटेड किंगडम- 1 करोड़ एक लाख
अमेरिका- 9 करोड़ 3 लाख
भारत में पुष्पा 2 ने लगभग 726 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। गुरुवार का कारोबार नॉन-वीकेंड होने के बावजूद करीब 38 करोड़ रुपये रहा था। इससे पहले फिल्म ने बुधवार को 43 करोड़ और मंगलवार को 51 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। यही नहीं, 64 करोड़ के साथ सोमवार को पुष्पा 2 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India