Monday , January 13 2025
Home / मनोरंजन / हंसिका की शादी को पूरा हुआ एक साल, आज है वेडिंग एनिवर्सरी

हंसिका की शादी को पूरा हुआ एक साल, आज है वेडिंग एनिवर्सरी

हंसिका मोटवानी कल यानी 4 दिसंबर 2023 को अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने वाली हैं। एक्ट्रेस बीते साल बिजनेसमैन सोहेल कथुरिया संग शादी के बंधन में बंधी थी। उनकी शादी बेहद ही रॉयल अंदाज में हुई थी। सिर्फ इतना ही नहीं हंसिका ने अपनी शादी को शो के जरिए डिज्नी+ हॉटस्टार पर भी दिखाया।

एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम कर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। हंसिका 4 दिसंबर, 2022 को बिजनेसमैन सोहेल कथुरिया के साथ शादी के बंधन में बंधी थी। अब कल यानी 4 दिसंबर, 2023 को एक्ट्रेस अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने वाली हैं।

शाही अंदाज में की थी शादी
हंसिका मोटवानी और सोहेल कथुरिया की शादी को एक साल पूरा होने वाला है। दोनों ने जयपुर के मुंडोता फोर्ट में शाही अंदाज में शादी की थी। यह शादी काफी रॉयल अंदाज में हुई थी। इस शादी में इनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे। इसके बाद हंसिका ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ रॉयल शादी की कई फोटोज भी शेयर की थीं। दुल्हन के रूप में हंसिका किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रहीं थी। एक्ट्रेस ने शादी में रेड कलर के भारी लहंगे के साथ स्टाइलिश ज्वेलरी को कैरी किया था।

कौन हैं हंसिका मोटवानी के पति सोहेल कथुरिया
हंसिका मोटवानी के पति सोहेल कथुरिया मुंबई के एक बिजनेसमैन हैं। दोनों बिजनेस पार्टनर्स भी हैं और साथ में ईवेंट मैनेजमेंट का काम करते हैं। इसके साथ ही सोहेल का टेक्सटाइल का बिजनेस भी है, जो 1985 से गारमेंट्स का एक्सपोर्ट करते आ रहे हैं। दोनों के बीच एक साथ काम करने के बाद नजदीकियां बढ़ी, प्यार हुआ और फिर इस कपल ने शादी कर ली। शादी से पहले पेरिस में दोनों ने सगाई की थी। सोहेल ने हंसिका को घुटनों पर बैठकर प्रपोज भी किया था।

डिज्नी+ हॉटस्टार पर दिखाई गई शादी
एक्ट्रेस ने यह खुलासा किया था कि उनकी शादी डिज्नी+ हॉटस्टार पर एक रियलिटी शो के जरिए दिखाई जाएगी। इससे जुड़ा एक वीडियो भी हंसिका ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। एक्ट्रेस के शो का नाम ‘हंसिका का लव शादी ड्रामा’ था।