मुबंई 21 अगस्त। देश के शेयर बाजारों में आज गिरावट का रूख रहा। सेंसेक्स जहां 265.83 अंकों की गिरावट के साथ 31,258.85 पर वहीं निफ्टी 83.05 अंकों की गिरावट के साथ 9,754.35 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 85.25 अंकों की तेजी के साथ 31,609.93 पर खुला और 265.83 अंकों या 0.84 फीसदी गिरावट के साथ 31,258.85 पर बंद हुआ।संवेदी सूचकांक तीसरे पहर के कारोबार में एक सौ 18 अंक गिरकर 31 हजार 406 पर था।बाद में और गिरावट दर्ज की गई।दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,641.81 के ऊपरी स्तर और 31,220.53 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.85 अंकों की गिरावट के साथ 9,864.25 पर खुला और 83.05 अंकों या 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 9,754.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,884.35 के ऊपरी और 9,740.10 के निचले स्तर को छुआ।
अंतरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया आज 10 पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर की कीमत 64 रूपये 05 पैसे बोली गई।