Friday , March 14 2025
Home / MainSlide / नया रायपुर में छत्तीसगढ़ संवाद का भवन बनकर तैयार

नया रायपुर में छत्तीसगढ़ संवाद का भवन बनकर तैयार

रायपुर 19 अप्रैल।नया रायपुर स्थित सेक्टर 19 में केपिटल कॉम्पलेक्स क्षेत्र के अंतर्गत छत्तीसगढ़ संवाद का कार्यालय भवन बन कर तैयार हो गया है। इसका निर्माण छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा 30 करोड़ रूपए की लागत से किया गया है।इसका लोकार्पण जल्द ही किया जाएगा।

नया रायपुर में छत्तीसगढ़ संवाद भवन के निर्माण के लिए 2.97 एकड़ भूमि आवंटित की गई थी। इसके कुल एक लाख 12 हजार 58 वर्ग फीट जमीन में बेसमेंट तल सहित जी+3 का निर्माण किया गया है। बेसमेंट और खुला क्षेत्र में वाहन पार्किंग सुविधा उपलब्ध है। इसकी क्षमता 74 कार वाहनों की है। संवाद भवन में वातानुकूलित आधुनिक ऑडिटोरियम हाल का भी निर्माण किया गया है, जिसमें 210 व्यक्तियों की बैठने की व्यवस्था है। संवाद भवन के चारों ओर लगभग 30 हजार वर्ग फीट क्षेत्र में लैण्डस्केपिंग, वृक्षारोपण और फाउंटेन है। साथ ही सिंचाई के लिए पॉप अप स्पिंरकलर सिस्टम स्थापित है।

छत्तीसगढ़ संवाद भवन के भू-तल में दो महाप्रबंधक कक्ष, चार उपमहाप्रबंधक कक्ष, पांच प्रबंधक कक्ष, ऑडिटोरियम हाल, लॉबी और वी.आई.पी. कक्ष तथा प्रतीक्षा कक्ष बनाए गए हैं।भवन के प्रथम तल में अध्यक्ष कक्ष, उपाध्यक्ष कक्ष, मुख्य कार्यपालन अधिकारी कक्ष, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी कक्ष, लेखाधिकारी कक्ष, मीटिंग हाल, रिकार्डिंग रूम, लाईब्रेरी, रीडिंग रूम तथा लेखा शाखा कक्ष और चार सामान्य शौचालय बनाया गया है।