Tuesday , January 14 2025
Home / मनोरंजन / ‘भूल भुलैया 3’ में सारा के नाम पर नहीं लगी मुहर…

‘भूल भुलैया 3’ में सारा के नाम पर नहीं लगी मुहर…

सारा अली खान के प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर है। बताया जा रहा है कि जिस फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में उनका नाम फाइनल होने की इन दिनों चर्चा है, उसके लिए उन्हें अभी तक साइन नहीं किया गया है। फिल्म की निर्माता कंपनी टी सीरीज इस फिल्म की हीरोइन के लिए तृप्ति डिमरी के नाम पर भी विचार कर रही है, जिन्होंने फिल्म ‘एनिमल’ में इसकी हीरोइन रश्मिका मंदाना से भी ज्यादा लाइमलाइट लूट ली है।

सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान इधर लगातार सुर्खियों में हैं। गोवा में हुए अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह उनकी एक और ओटीटी फिल्म ‘ऐ वतन, मेरे वतन’ की झलक दिखाई गई। हालांकि इसकी रिलीज डेट अभी घोषित नहीं हुई है। उधर, ‘एनिमल’ के ब्लॉकबस्टर होते ही इसमें तृप्ति डिमरी वाले किरदार के लिए उनका नाम खारिज किए जाने की खबरें भी सुर्खियां बनी हुई हैं।

कहा जा रहा है कि सारा को फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन लेकर आना चाह रहे हैं। और, ये कोशिश इसलिए हो रही है ताकि इस फिल्म में तब्बू के काम करने से इंकार की खबरें किसी तरह ठंडी हो जाएं। सारा अली खान ने फिल्म ‘लव आजकल’ के दौरान कार्तिक से अपनी मोहब्बत का खुलेआम इजहार किया था। लेकिन, फिल्म के फ्लॉप होते ही कार्तिक आर्यन ने इस प्रेम कहानी को वहीं विराम दे दिया।

जैसा कि खबरें आती भी रही हैं, कार्तिक का नाम इसके बाद कुछ और नायिकाओं के साथ भी जुड़ा। लेकिन, फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की शूटिंग के दौरान जो कुछ हुआ, वह लोग अभी भूले नहीं हैं। बताते हैं कि तब्बू का ‘भूल भुलैया 3’ में काम करने से इंकार करना इसी का नतीजा है। तब्बू के इस इनकार की खबर को हाशिये पर पहुंचाने के लिए ही सारा अली खान का नाम आनन फानन में इस फिल्म के लिए ‘लीक’ कर दिया गया।

लेकिन, फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के इस रोल के लिए तृप्ति डिमरी का नाम सामने आने से सारे समीकरण एक बार फिर दूसरी करवट लेते दिखने लगे हैं। फिल्म ‘एनिमल’ में अपने बेजोड़ अभिनय के बाद से तृप्ति डिमरी सोशल मीडिया की फेवरिट हीरोइन बन चुकी हैं। साल 2023 के आखिरी महीने में तृप्ति ने इस फिल्म के जरिये जो धमाल किया है, उसका असर उनके फॉलोअर्स की संख्या पर भी दिख रहा है।